वंडर्स क्रिकेट क्लब ने भी की शानदार जीत दर्ज
Kanpur ।केसीए की केडीएमए क्रिकेट लीग सीनियर डिवीजन में शुक्रवार को तीन मैच खेले गए। पहले मैच में खाण्डेकर क्रिकेट एकेडमी ने कानपुर साउथ को 17 रन से मात दी। दूसरे मैच में वंडर्स क्रिकेट क्लब ने सोनेट क्रिकेट क्लब को 32 रन से पराजित किया। तीसरे मैच में ओलंपिक रजि. ने तरुण क्लब को सात विकेट से हराया।
किदवईनगर स्थित कानपुर साउथ मैदान पर पहले मैच में खाण्डेकर क्रिकेट एकेडमी ने 40 ओवर में सात विकेट पर 230 रन बनाए। इसमें कप्तान अलमास शौकत ने शानदार 102 रन की शतकीय पारी खेली व मुजामिल्ने नाबाद 91 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अर्पित शुक्ला ने चार, आशुतोष ने दो को आउट किया। जवाब में कानपुर साउथ की टीम 39.3 ओवर में नौ विकेट पर 213 रन
ही बना सकी। इसमें रौनक सिंह ने 81, अंश तिवारी ने 38 रन बनाए, तो गेंदबाजी में दीपांशु सिंह ने दो, उमेश वर्मा, निखिल, हिमांशु व आदित्य ने एक-एक विकेट चटकाया।
प्लेयर ऑफ द मैच अलमास शौकत को चुना गया। रामादेवी स्थित एचएएल मैदान पर दूसरे मैच में वंडर्स क्रिकेट क्लब ने 35 ओवर में नौ विकेट पर 181 रन बनाए। इसमें निलेश कौल ने 58 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अंश राय ने चार, आकाश कुमार ने तीन को आउट किया। जवाब में सोनेट क्रिकेट क्लब की टीम 35 ओवर में नौ विकेट पर 149 रन ही बना सकी। इसमें श्रीजन राय ने नाबाद 58 रन बनाए, तो गेंदबाजी में हिमेंद्र यादव ने पांच अैर सूरज यादव ने दो को आउट किया।
प्लेयर ऑफ द मैच हिमेंद्र यादव को चुना गया। राष्ट्रीय कॉलेज मैदान पर तीसरे मैच में तरुण क्लब ने 23.1 ओवर में 126 रन बनाए। इसमें विदित जोशी ने 32 रन व पीयूष मिश्रा ने 26 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अमन भदौरिया ने पांच, कृष्णा वर्मा ने तीन को आउट किया। जवाब में ओलंपिक रजि. की टीम ने 23.2 ओवर में तीन विकेट पर 127 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में अरमान तिवारी ने नाबाद 48 रन व भव्य तिवारी ने 42 रन बनाए, तो गेंदबाजी में ईशान व अभिनय ने एक-एक को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच अमन भदौरिया को चुना गया।