Kanpur: केसीए की ओर से केडीएमए कानपुर क्रिकेट लीग सीनियर डिवीजन-2024-25 की शुरुआत गुरुवार को दो मुकाबलों के साथ हुई। पहले मैच में खाण्डेकर क्रिकेट एकेडमी ने केडीएमए को पांच विकेट से पराजित किया। दूसरे मैच में नेशनल यूथ क्रिकेट क्लब ने आदर्श क्लब को 12 रन से पराजित किया।
कमला क्लब मैदान पर खेले गए पहले मैच में केडीएमए ने 40 ओवर में नौ विकेट पर 223 रन बनाए। इसमें सौरभ सिंह ने 62 रन व सत्यम दीक्षित ने 47 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में दीपांशु सिंह ने तीन, शिवम उपाध्याय ने दो, किशन कश्यप व अलमास शौकत ने एक-एक को आउट किया। जवाब में खाण्डेकर क्रिकेट एकेडमी ने 38.2 ओवर में पांच विकेट पर 224 रन बनाकर मैच जीता। जीत में बृजेंद्र और अलमास शौकत ने 65-65 रन और अनंत नंदन ने नाबाद 40 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में सतनाम सिंह, मयंक सिंह, सौरभ सिंह, सुधांशु चौरसिया ने एक-एक को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच अलमास शौकत को चुना गया। दूसरेे मैच में एचएएल मैदान पर नेशनल यूथ क्रिकेट क्लब ने 40 ओवर में 163 रन बनाए। इसमें वंश निगम ने 59 रन व उमर व वैभव ने क्रमश: 27 व 26 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अभिनीर, मृदुल सचान व रावेंद्र ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में आदर्श क्लब की पूरी टीम 39.3 ओवर में 151 रन पर ऑलआउट हो गई। इसमें सौम्य शर्मा ने 46 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में अमन और वीरेंद्र प्रताप ने तीन-तीन व हर्ष ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच वीरेंद्र प्रताप काे चुना गया।