Kanpur । सीबीएसई बोर्ड की केएसएस शतरंज जोन बी बालक प्रतियोगिता में शनिवार को कोयलानगर स्थित सुघर सिंह अकादमी फाइनल राउंड खेले गए। इसमें केडीएमए इंटरनेशनल चैंपियन बना, जबकि दूसरे स्थान पर सीएचएस गुरुकुलम स्कूल रहा।
फाइनल आठ राउंड के बाद केडीएमए इंटरनेशनल स्कूल 11 अंक के साथ पहले, सीएचएस एजुकेशन सेंटर नौ अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा। जबकि केआर एजुकेशन सेंटर तीसरे स्थान पर रहा।
चौथे स्थान पर आर्मी पब्लिक स्कूल, पांचवें स्थान पर ऐलन हाउस पब्लिक स्कूल रूमा, छठवें स्थान पर डीपीएस बर्रा, सातवें स्थान पर ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकेंड्री स्कूल, आठवें स्थान पर गुलमोहर पब्लिक स्कूल रहा। प्रतियोगिता के समापन पर विद्यालय की प्रिंसिपल हेमलता शुक्ला ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर स्कूल के क्रीड़ाध्यापक भूपेंद्र सिंह, दिव्यांशी साहू, कमल खेमानी, अलीम अंसारी, सुरेंद्र शुक्ला, जितेंद्र सिंह, भूमिका, प्रशंसा वर्मा आदि मौजूद रहीं।