Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से केडीएमए क्रिकेट लीग में गुरुवार को पहले मैच में
वाईएमसीसी ने खेरापति क्लब को चार विकेट से पराजित किया। दूसरे मैच में कानपुर स्पोर्टिंग यूनियन ने राइडर्स क्लब को चार विकेट से मात दी।
कानपुर साउथ मैदान पर पहले मैच में खेरापति क्लब ने 35.1 ओवर में 184 रन बनाए। टीम से रजत मिश्रा ने 45, शशांक सिंह ने 43 व उदय प्रताप सिंह ने 33 रन बनाए, तो गेंदबाजी में तुषार पाल ने तीन, राहुल पाल व तनवीर अहमद ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में वाईएमसीसी ने 35.5 ओवर में छह विकेट पर 188 रन बनाकर मैच जीता। जीत में तुषार पाल ने
44 रन, दिव्यांशु प्रधान ने 40 व आयुष पाठक ने 34 रन बनाए, तो गेंदबाजी में सौरभ सिंह ने तीन, विराट सिंह ने एक विकेट झटका। प्लेयर ऑफ द मैच तुषार पाल को चुना गया।
पीएसी मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में राइडर्स क्लब ने 36.4 ओवर में 186 रन बनाए। टीम से दिव्यांश
सिंह ने 48, अपूर्व सिंह ने 31 व हार्दिक मिश्रा ने 26 रन बनाए, तो गेंदबाजी में हर्षित गौतम, उत्कर्ष यादव व आशीष निषाद ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर स्पोर्टिंग यूनियन की टीम ने 35.3 ओवर में छह विकेट पर 189 रन बनाकर मैच
जीता।
जीत में हर्षित गौतम ने 48, शिवम शुक्ला ने 47, सत्यम सिंह ने 43 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अमन सिंह व कृष्णा वर्मा ने एक-एक विकेट चटकाया। प्लेयर ऑफ द मैच हर्षित गौतम को चुना गया। यह जानकारी केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।


