Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की केडीएमए क्रिकेट लीग में बुधवार को दो क्वार्टरफाइनल मैच खेले गए। इसमें विनर्स क्लब ने डायमण्ड क्लब को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
दूसरे मैच में प्रिंस क्लब ने जेडी क्लब को 17 रन से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनायी।कानपुर साउथ-ए मैदान पर डायमण्ड क्लब ने 28 ओवर में 101 रन बनाए। टीम से अर्जुन दुबे 29 रन व संदीप पटेल 24 रन बनाए, तो गेंदबाजी में आदित्य दीक्षित ने चार, रिषभ ने तीन और अखिलेश ने दो को आउट किया।
जवाब में विनर्स क्लब ने 17.4 ओवर में चार विकेट पर 104 रन बनाकर मैच जीता। जीत में श्रवण जायसवाल ने 32 रन, प्रबल केसरवानी ने 29 रन की
पारी खेली, तो गेंदबाजी में अर्जुन दुबे ने दो को आउट किया।
दूसरे मैच में कानपुर साउथ बी मैदान पर प्रिंस क्लब ने 40 ओवर में आठ विकेट पर 203 रन बनाए। टीम से अमन मौर्य ने 58 रन, करन पाल ने 39 रन, पंकज कुमार ने 38 की पारी खेली, तो गेंदबाजी में जहीरुद्दीन और सचिन राठौर ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में जेडी क्लब ने 37 ओवर में 186 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से अमन ने सर्वाधिक 86 रन बनाए, तो गेंदबाजी में विनोद कुमार व नवीन
कुमार राजपूत ने दो-दो विकेट चटकाए। यह जानकारी केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।