Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur : केडीएमए क्रिकेट लीगः सत्यम यादव का शतक, एमयूसी की बड़ी...

Kanpur : केडीएमए क्रिकेट लीगः सत्यम यादव का शतक, एमयूसी की बड़ी जीत

Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से केडीएमए क्रिकेट लीग में शुक्रवार को पहले मैच में एसएस क्लब ने बाबे लालू जसराई को छह विकेट से हराया। दूसरे मैच में एमयूसी क्लब ने नेशनल क्लब को
116 रन के अंतर से पराजित किया।श्यामनगर ​स्थित पीएसी मैदान पर खेले गए पहले मैच में बाबे लालू जसराई ने 35 ओवर में नौ​ विकेट पर 242 रन बनाए। टीम से हिमांशु शुक्ला ने 87, मोनू पाल ने 47 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अरुण राय ने चार व दिव्यांशु सिंह ने दो विकेट चटकाए।

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए एसएस क्लब ने 31.4 ओवर में चार विकेट पर 243 रन बनाकर मैच जीता। जीत में सत्यम यादव ने शानदार नाबाद 111 रन की शतकीय पारी खेली व आशुतोष गौरव ने 46 व अरुण राय ने 33
रन का योगदान दिया, तो गेंदबाजी में सिद्धार्थ स्वरूप ने तीन विकेट झटके। प्लेयर ऑफ द मैच सत्यम यादव को चुना गया। किदवईनगर ​स्थित कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में एमयूसी क्लब ने 40 ओवर में आठ विकेट पर 248 रन बनाए।

 

टीम से विराट शुक्ला ने 70,अनिकेत कुमार ने 62 रन व रिषभ गौर ने 46 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में नितिन कुमार ने दो व भव्य अग्रवाल ने एक विकेट अपने नाम किया। जवाब में नेशनल क्लब की पूरी टीम 26 ओवर में 132 रन पर ढ़ेर हो गई। टीम से ​शिवम दुबे ने 41 व ​शिवांश तिवारी ने 37 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शुभम केसरवानी ने पांच, ओमकार शर्मा ने चार विकेट अपने नाम किए। प्लेयर ऑफ द मैच शुभम केसरवानी को चुना। यह जानकारी केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...