सुरेन्द्र सिंह यादव स्मारक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर वी-गार्ड ट्रॉफी
-खिताबी मुकाबले में केडीएमए ने रोवर्स क्लब को दो विकेट से दी शिकस्त
-सुमित सिंह रौठार सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तो सत्यम पाण्डे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए
Kanpur । सुधांशु चौरसिया एवं सुमित सिंह राठौर की शानदार पारियों की बदौलत केडीएमए ने सुरेन्द्र सिंह यादव स्मारक टी-20 आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर वी-गार्ड ट्रॉफी जीत ली। केडीएमए ने खिताबी मुकाबले में रोवर्स क्लब को रोमांचक संघर्ष के बाद 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। वहीं, सत्यम पाण्डे का नाबाद अर्द्धशतक रोवर्स के काम न आया।
कानपुर साउथ ग्राउंड पर नेशनल क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में खेली गई प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में शनिवार को रोवर्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 185 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसमें सत्यम पाण्डे ने सर्वाधिक नाबाद 73 रनों की शानदार पारी खेली।
वहीं, टीम के लिए अभिषेक यादव ने 31, सार्थक लोहिया ने 23, स्वर टंडन ने 22 एवं आदेश कुमार ने 21 रन का योगदान किया। अभिषेक तोमर ने 37 रन पर 2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केडीएमए की टीम ने 18ओवर में महज 2 दो विकेट खोकर 187 रन बनाकर वी-गार्ड ट्रॉफी अपने नाम कर ली। शानदार जीत में सुधांशु चौरसिया ने नाबाद 90 एवं सुमित राठौर ने नाबाद 85 रनों की आकर्षक पारी खेली। आकिब अब्बासी ने 47 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया। सुधांशु को जीत में बेहतरीन पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच से सम्मानित भी किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि वी-गार्ड के प्रबंधक राजेश वर्मा एवं आरएसपीएल के जीएम राजेश मिश्रा ने प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सुमित सिंह राठौर और सत्यम पांडेय को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के साथ ही उन्हें प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब से भी नवाजा।
मुख्य अतिथि का स्वागत नेशनल क्रिकेट क्लब के सचिव पीएस नेगी ने स्वागत किया। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन दिनेश कटियार ने किया एवं धन्यवाद केसीए सचिव कौशल कुमार सिंह ने ज्ञापित किया। इस मौके पर श्रीमती संगीता (पत्नी सुरेन्द्र सिंह यादव), केसीए अध्यक्ष एसएन सिंह, संयुक्त सचिव सौरभ गुप्ता, संजय तिवारी, अशोक सिंह, अमरनाथ सिंह यादव, धनंजय मिश्रा, राम किशोर, अनिल पाल, ऋषभ डोनवाल एवं बृजेश सिंह आदि मौजूद रहे।