Kanpur । केसीए की केडीएमए क्रिकेट लीग में शुक्रवार को सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहले सेमीफाइनल मैच में केडीएमए ने खाण्डेकर क्रिकेट एकेडमी को 134 रन से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में कानपुर इग्लेट्स ने प्रिंस क्लब को सात विकेट से हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया।
कानपुर साउथ ए मैदान पर पहले सेमीफाइनल मैच में केडीएमए ने 38 ओवर में नौ विकेट पर 243 रन बनाए। टीम से शिवम दीक्षित ने 66, माही कटियार व प्रथम मिश्रा ने 42-42 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अनंत नंदन ने तीन, हिमांशु प्रजापति व अभिषेक जायसवाल ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में खाण्डेकर क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 23 ओवर में 109 रन पर सिमट गई।
टीम से आलोक रतन ने 46 रन बनाए, तो गेंदबाजी में प्रथम मिश्रा ने तीन व शिवम दीक्षित ने दो को आउट किया। कानपुर साउथ बी मैदान पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में प्रिंस क्लब ने 17.4 ओवर में 70 रन बनाए। टीम से करन पाल ने सर्वाधिक 22 रन बनाए
, तो गेंदबाजी में सत्य प्रकाश यादव व सत्यम पाण्डे ने तीन-तीन, राजवीर सिंह व हसन रज ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में कानपुर इग्लेट्स ने 8.4 ओवर में तीन विकेट पर 74 रन बनाकर मैच जीता। जीत में उत्कर्ष सिंह ने 47 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में पंकज कुमार ने दो को आउट किया।