Kanpur ।केडीए द्वारा अवैध निर्माण और बेसमेंट के खिलाफ शुरू की गई कार्यवाही शनिवार को भी जारी रही।मुस्लिम क्षेत्र के बाद आज गोविन्द नगर के अन्तर्गत परिसर संख्या-08, 09 व 10, वैभव प्लाजा, रतनलाल नगर, व परिसर संख्या-126/10, ब्लाक-टी, गोविन्द नगर,एवं किदवई नगर के अन्तर्गत परिसर संख्या-127/52, डब्लू-1, साकेत नगर, परिसर संख्या-127/195, डब्लू-1, साकेत नगर,व परिसर संख्या-127/187, डब्लू-1, साकेत नगर, की बेसमेन्ट को सील किये जाने की कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही अजय कुमार, विशेष कार्याधिकारी (प्रवर्तन जोन-3) के निर्देशन में अवर अभियन्ता ,अर्पण सिंह एवं अन्य सम्बन्धित प्रवर्तन स्टाफ के सहयोग से सम्पन्न की गयी।
https://parpanch.com/kanpur-archana-and-trupti-will-shine-in-bcci-womens-t-20-challenger-trophy/