Kanpur: न्यू कानपुर सिटी को धरातल पर लाने की तैयारी में जुटे कानपुर विकास प्राधिकरण ने अब यहां पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में सोमवार को केडीए अधिकारियों ने न्यू कानपुर सिटी मेें आने वाले मैनावती मार्ग में अवैध गेस्ट हाउस पर बुलडोजर चलाया।
यहां पर तीन बुलडोजर लगाकर 400 वर्ग मीटर एरिया में फैले गेस्ट हाउस के फ्रंट हिस्से को ध्वस्त किया गया।केडीए अधिकारियों ने बताया कि यहां पर हरिप्रसाद गुप्ता और प्रियंका गुप्ता शारदा कुटी के नाम से गेस्ट हाउस का संचालन कर रहे थे।
अभियान चलाने से पहले पूरा गेस्ट हाउस खाली करा लिया गया।इसके बाद गेस्ट हाउस के पास ही 150 वर्ग गज में अवैध रूप से बनाए गए भवन को भी केडीए अधिकारियों ने ध्वस्त करा दिया।
इस दौरान जोन एक के ओएसडी शत शुक्ला समेत अन्य अफसर यहां पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि न्यू कानपुर सिटी योजना में जितने भी अवैध निर्माण सामने आए हैं, सभी को ध्वस्त किया जाएगा।
आपको बता दें कि न्यू कानपुर सिटी के लिए केडीए अफसर अब तक 35 हेक्टेअर जमीन की किसानों से रजिस्ट्री करा सके हैं।
यहां पर करीब 55 हेक्टेअर जमीन पर केडीए अब अर्जन की तैयारी कर रहा है, अगले साल योजना को लॉन्च करने का ख्वाब देख रहे केडीए अधिकारी अब यहां के अवैध निर्माणों पर भी सख्त हो गए हैं।
https://parpanch.com/kanpur-fire-broke-out-in-a-moving-car-on-gt-road-traffic-on-gt-road-stopped/