Wednesday, October 15, 2025
HomeखेलKanpur : केसीए जूनियर क्रिकेट पर करेगी फोकस : डॉ. संजय कपूर

Kanpur : केसीए जूनियर क्रिकेट पर करेगी फोकस : डॉ. संजय कपूर

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की 75वीं वार्षिक आम सभा हुई आयोजित

Kanpur । आगामी सत्र 2025-26 के लिए मुख्य रूप से जूनियर क्रिकेट को विकसित करने पर जोर दिया गया। इसमें अंडर-14 (एकेडमी क्रिकेट) और अंडर-16 (ट्रायल से चयनित) ​खिलाड़ियों को लेकर
प्रतियोगिताएं करवायी जाएंगी। ताकि दोनों ही प्रतियोगिताओं से भविष्य के युवा ​​​खिलाड़ी वनडे और टेस्ट के लिए प्राप्त हो सके।
यह फैसला रविवार को केशवपुरम ​स्थित
केडीएमए वर्ल्ड स्कूल में केसीए की 75वीं वा​र्षिक आम सभा में लिया गया। केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने बताया कि अंडर-14 एकेडमी क्रिकेट आधार पर होगा। इसमें सभी मुकाबले 35-35 ओवर के खेले जाएंगे। जबकि अंडर-16 ट्रायल से चयनित ​खिलाड़ियों को लेकर खेला जाएगा।
इसमें मुकाबले दो दिवसीय डेज क्रिकेट की तरह खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता को स्व. मोतीराम (एडवोकेट) स्मृति अंडर-16 क्रिकेट लीग के नाम से खेला जाएगा। सचिव कौशल कुमार सिंह ने सत्र 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जबकि
प्रतियोगिता सचिव ने खेल संबंधी विवरण और कोषाध्यक्ष ने आय-व्यय का ब्योरा सदन के सामने
रखा। खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए इस वर्ष से व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन नियमित रूप से किए जाने का निर्णय लिया गया।
वहीं, सीनियर मैचों का यूट्यूब पर
सीधा प्रसारण करने पर भी सहमति बनी। इस अवसर परएस.एन. सिंह, सचिव कौशल कुमार सिंह, अजय तिवारी, अरविंद सिंह, आशीष सचान, संजय
जाटव, राहुल सपरा, अरुप, विनय आनंद, अश्वनी कोहली सहित बड़ी संख्या में क्लब प्रतिनिधि
एवं आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...