Kanpur । केसीए की संडे क्रिकेट लीग में रविवार को चार मुकाबले खेले गए। पहले मैच में ब्लू वारियर्स ने
मेटाडोर फोम एकादश को आठ विकेट से मात दी। दूसरे क्रेजी रेंजर्स ने पटेल प्रापर्टीज को छह विकेट से हराया। तीसरे मैच में बीसीए लीजेंड्स ने कलावती सुपर किंग्स को 68 रन से पराजित किया।
चौथे मैच में नाइट स्र्कोचर्स ने डैम चार्जेस को तीन विकेट से मात दी।पीएसी मैदान पर पहले मैच में मेटाडोर फोम एकादश ने 30 ओवर में नौ विकेट पर 215 रन
बनाए। टीम से दिव्यांशु ने 71 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अमित गौर, मनिंदर सिंह व त्रिभुवन दीक्षित ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में ब्लू वारियर्स की टीम ने 20.4 ओवर में दो विकेट पर 216 रन बनाकर मैच जीता। जीत मनिंदर सिंह ने 76 व विजय भान ने 88 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में सौरभ सिं ने एक विकेट झटका। प्लेयर ऑफ द मैच मनिंदर सिंह बने। कानपुर साउथ मैदान पर दूसरे मैच में पटेल प्रापर्टीज ने 30 ओवर में नौ विकेट पर 194 रन बनाए।
टीम से सनी ने 36 रन बनाए, तो गेंदबाजी में भारत व राहुल ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में क्रेजी रेंजर्स ने 25.2 ओवर में चार विकेट पर 195 रन बनाकर मैच जीता। जीत में आयूष ने 52 रन व रवि सोनकर ने नाबाद 44 रन बनाए, तो गेंदबाजी में गौरव ने तीन
विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द मैच रवि सोनकर रहे। राहुल सप्रू मैदान पर तीसरे मैच में बीसीए लीजेंट्स ने 30 ओवर में नौ विकेट पर 202 रन बनाए। टीम से लविश श्रीवास्तव ने 90 रन बनाए, तो गेंदबाजी में आनंद तिवारी ने दो विकेट चटकाए। जवाब में कलावती सुपरकिंग्स की
पूरी टीम 22.5 ओवर में 134 रन पर ढ़ेर हो गई। टीम से राहुल सिंह ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, तो गेंदबाजी में गुरविंदर सिंह ने पांच विकेट अपने नाम किए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।
एचएएल मैदान पर चौथे मैच में डैम चार्जेंस ने 27.3 ओवर में 138 रन बनाए। टीम से प्रेम कुमार ने 52 रन बनाए, तो गेंदबाजी में रोहन सक्सेना ने चार व गौरव ने तीन विकेट झटके। जवाब में नाइट स्र्कोचर्स ने 25.4 ओवर में सात विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में अखिलेश ने 43 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अंकित ने तीन व प्रेम ने दो विकेट अपने नाम किए। प्लेयर ऑफ द मैच रोहन सक्सेना ने दिया।


