Kanpur । बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की ओर से जरीब चौकी स्थित कमला क्लब में केसीए-ए और केसीए-बी टीमों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। मुकाबले में केसीए-बी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 58 रन से जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीए-बी ने निर्धारित 35 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। टीम की ओर से बबिता यादव ने 51 रन तथा काव्या बंदोह ने 50 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली। वहीं निशा वर्मा ने 41 रन और नेहा वर्मा ने 30 रन का योगदान दिया। केसीए-ए की ओर से गेंदबाजी में विदुषी मिश्रा, सौम्या पाल, अनुपम राजपूत एवं एकता सिंह ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केसीए-ए की टीम 35 ओवर में छह विकेट पर 156 रन ही बना सकी। टीम की ओर से सिमरन भाटी ने नाबाद 50 रन की सर्वाधिक पारी खेली, जबकि तृप्ति सिंह ने 32 रन, आयुषी सिंह ने 23 रन और सिया त्रिपाठी ने 17 रन बनाए।
केसीए-बी की ओर से गेंदबाजी में सोती ठाकुर और अर्चना वसौती ने दो-दो विकेट झटके, जबकि सोनिका एवं सिद्धि मिश्रा को एक-एक सफलता मिली।उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सोती ठाकुर को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। यह जानकारी केसीए सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।


