Kanpur । केसीए की केडीएमए क्रिकेट लीग में शुक्रवार को पहले मैच में चित्रा क्रिकेट एकेडमी ने गांधीग्राम को 212 रन से पराजित किया। दूसरे मैच में फ्रेंड्स यूनियन ने प्रिंस क्लब को 153 रन से पराजित किया।
किदवईनगर स्थित कानपुर साउथ-ए मैदान पर खेले गए मुकाबले में चित्रा क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 40 ओवर में 193 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से यशराज सिंह ने 55, आर्यन यादव ने 34 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अखंड प्रताप ने चार और समर पटेल ने एक विकेट झटका।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गांधीग्राम की पूरी टीम 33.4 ओवर में 143 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से आदित्य कुमार ने 28, अमरेंद्र राना ने 21 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में अभिषेक पटेल ने तीन, अमित कुमार व अशोक सविता ने दो-दो विकेट अपने नाम
किए। सप्रू मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में फ्रेंड्स यूनियन ने 33 ओवर में सात विकेट पर 208
रन बनाए।
टीम से सोनू यादव ने 73, आदर्श गुप्ता ने 43 रन बनाए, तो गेंदबाजी में आर्यन प्रजापति ने तीन व रिषभ ने दो विकेट चटकाए। जवाब में प्रिंस क्लब की पूरी टीम 17.4 ओवर में 55 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से सर्वाधिक 25 रन सत्यम सिंह ने बनाए, तो गेंदबाजी में ओम शर्मा व अनुभव ने तीन-तीन व अविनाश ने दो विकेट अपने नाम किए। यह जानकारी केसीए सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।


