Kanpur । केसीए की ओर से बुधवार को खेले गए मुकाबले में केसीए-बी ने केसीए-ए को छह विकेट से पराजित किया। अर्द्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने वाली बबीता यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।किदवईनगर स्थित कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए मुकाबले में केसीए-ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.4 ओवर में 134 रन बनाए।
टीम से नेहा वर्मा ने 36, तृप्ति सिंह ने 30 रन बनाए,
तो गेंदबाजी में सिद्धी सिंह व सौम्या कटियार ने तीन-तीन, सोनिका ने दो विकेट चटकाए।जवाब में केसीए-बी की टीम ने 27.5 ओवर में चार विकेट पर 135 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में बबीता यादव ने 76 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली व माही राजपूत ने 23 रन, वर्षा शर्मा ने 18 रन का योगदान दिया, तो गेंदबाजी में एकता सिंह व सिद्धी मिश्रा ने एक-एक विकेट लिया। प्लयेर ऑफ द मैच बबीता यादव को चुना गया। यह जानकारी केसीए के सचिव
कौशल कुमार सिंह ने दी।


