Wednesday, January 7, 2026
HomeखेलKanpur : काव्या ने खेली नाबाद 124 रन की पारी

Kanpur : काव्या ने खेली नाबाद 124 रन की पारी

Kanpur । सर पदमपत सिंघानिया स्पोर्ट्स अकैडमी (SPSSA) की खिलाड़ी काव्या ने बीसीसीआई वुमेन्स अंडर-15 वन डे ट्रॉफी 2025-26 में शानदार प्रदर्शन करते हुए मणिपुर के खिलाफ नाबाद 124 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।

 

काव्या उत्तर प्रदेश टीम की ओर से एलीट ग्रुप में खेल रही हैं। उनकी इस उपलब्धि पर SPSSA के प्रेसिडेंट अभिषेक सिंघानिया और सेक्रेट्री आशीष सिंह चौहान ने बधाई दी और इसे अकैडमी की प्रशिक्षण व्यवस्था का परिणाम बताया।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...