Kanpur । जे एम डी वर्ल्ड स्कूल और कानपुर चेस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आज स्कूल प्रांगण में जिला स्तरीय चयन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 70 एवं बालिका वर्ग में 29 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पांच राउंड तक चली इस प्रतियोगिता के बाद कानपुर टीम के लिए चयनित खिलाड़ियों की घोषणा की गई।

बालिका वर्ग में काशवी गुप्ता तथा बालक वर्ग में अथर्व सोनवानी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। ये दोनों खिलाड़ी आगामी 2 नवंबर से 10 नवंबर तक गाजियाबाद में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कानपुर/उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
यह जानकारी कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि चयनित दोनों खिलाड़ियों का प्रवेश शुल्क ₹6500 प्रति खिलाड़ी, कानपुर चेस एसोसिएशन द्वारा वहन किया जाएगा।
प्रतियोगिता के उपरांत स्कूल की प्रधानाचार्या मलिका अरोड़ा ने विजेता खिलाड़ियों को मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पहले स्कूल के क्रीड़ा अध्यापक राम जी शर्मा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल के क्रीड़ा अधीक्षक डॉ. विकास विक्टर भी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता की मुख्य ऑर्बिटर प्रशंसा वर्मा थीं, तथा सहायक ऑर्बिटर के रूप में विकास निषाद और कमल खेमानी ने सहयोग किया।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:
बालिका वर्ग:
15 वर्ष से कम आयु वर्ग में:
- काशवी गुप्ता
- अंकिता त्रिवेदी
- अनन्या अवस्थी
13 वर्ष से कम आयु वर्ग में:
- समृद्धि श्रीवास्तव
- नव्या राठौर
- समृद्धि वर्मा
11 वर्ष से कम आयु वर्ग में:
- सान्वी ओमर
- वी. कनिषा
- मायरा गुप्ता
बालक वर्ग:
15 वर्ष से कम आयु वर्ग में:
- अथर्व सोनवानी
- रियांश कुमार
- राघव दुबे
13 वर्ष से कम आयु वर्ग में:
- अद्विक माहेश्वरी
- दिव्य राजपूत
- सैयद यासिर अहमद
11 वर्ष से कम आयु वर्ग में:
- दक्ष सुराना
- अभिजीत सिंह
- अभिराज राठौर
यह आयोजन न केवल प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच प्रदान करता है, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देता है।