Kanpur । कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में आवास-विकास में 18 अप्रैल को रेफरी और जज परीक्षा का आयोजन हुआ था। इसका परिणाम गुरुवार को घोषित हुआ।
इसमें काता वर्ग के जज में आर्यन राज, मानसी मौर्या, कुमिते वर्ग के जज में बुशरा, विशी विजय, प्रांजल, निधि चौरसिया, सुजल ने सफलता प्राप्त की। सोतोकान स्कूल कराटे एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक विजय कुमार, एसोसिएशन के अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार, यूपी कराटे संघ के अध्यक्ष जसपाल सिंह ने बधाई दी।