कानपुर से कार्यकर्ता बसों में सवार होकर रैली के लिए रवाना
Kanpur। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संस्थापक कांशीराम का 19वां परिनिर्वाण दिवस गुरुवार, 9 अक्टूबर को लखनऊ में मनाया जाएगा इस अवसर पर बसपा कांशीराम स्मारक स्थल पर एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जिसमें लाखों की संख्या में कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद है पार्टी इस आयोजन के माध्यम से अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने और कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भरने की तैयारी में है यह आयोजन ऐसे समय में हो रहा है।
जब बसपा, जो उत्तर प्रदेश सहित देश की राजनीति में हाशिए पर मानी जा रही थी, एक बार फिर सक्रिय होने की कोशिश कर रही है इस दिन बसपा सुप्रीमो मायावती लंबे समय बाद एक बड़े सार्वजनिक मंच से अपनी सक्रिय वापसी का संदेश देंगी साथ ही, पार्टी के युवा चेहरे आकाश आनंद की भी री लॉन्चिंग की जाएगी पार्टी का लक्ष्य इस भीड़ के सहारे मिशन-2027 का बिगुल बजाना है इसी क्रम में, विभिन्न जनपदों से पार्टी पदाधिकारी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को बसों में सवार कर लखनऊ रैली के लिए रवाना कर रहे हैं।
जनपद कानपुर से बसपा के कद्दावर युवा बसपा नेता रवि गुप्ता तमाम कार्यकर्ताओं से भरी बसों के साथ लखनऊ के लिए रवाना हुए, इस मौके पर बसपा नेता रवि गुप्ता ने बताया कि कार्यकर्ता 8 अक्टूबर से ही लखनऊ के रमाबाई मैदान में पहुंचना शुरू कर रहे हैं इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कार्यकर्ता जाम में न फंसें और समय पर रैली में शामिल हो सकें इसलिए हम सभी रात्रि को ही लखनऊ के लिए कूंच कर रहे हैं