Kanpur ।खेल निदेशालय उप्र की ओर से 25 से 27 दिसंबर तक जौनपुर में राज्य स्तरीय महिला खो-खो प्रतियोगिता होगी। इसके लिए कानपुर टीम का चयन गुरुवार को मंडल स्तरीय ट्रायल पीरोड स्थित हरसहाय इंटर कॉलेज में लिया गया। इसके बाद
श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुना गया। खिलाड़ियों का चयन खो-खो संघ के सदस्य व कोच शिवलाल यादव ने किया। इस अवसर पर अभिमन्यु सिंह, दीपक कुमार, शिवम गुप्ता समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।
चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं::आराध्या,श्वेता, मोहिल, पावनी, अपूर्वा परमार, तनिष्का, शिवानी वर्मा, शगुन, वैष्णवी, गौरी यादव, आकांक्षा, मिहिका श्रीवास्तव शामिल रहीं।


