Kanpur । खेल निदेशालय उप्र की ओर से प्रदेश स्तरीय सबजूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता 7 से 12
जनवरी तक मेरठ में होगी। इसके लिए कानपुर टीम का चयन सोमवार को ट्रायल के आधार पर ग्रीनपार्क स्टेडियम में किया गया। ट्रायल के आधार पर चयनित टीम की घोषणा क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी ग्रीनपार्क भानु प्रसाद ने दी।
चयनित हॉकी टीम: मुस्कान भारती, शिवांशी आर्या, शिखा पाल, कायनात, प्रिया सागर, दीपा उपाध्याय,
रुशदा, आरती गौड़, रूपा, तनिष्का गुप्ता, अमृता कनौजिया, सोनम, काजल कुमारी, आंचल
यादव, अंशिका चौहान, पल्लवी को मुुख्य टीम में शामिल किया गया है। जबकि टीम मैनेजर के रूप में शाहिद खा को रखा गया है। तो अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में माही और वर्षा को
चुना गया है।


