एशिया कप में दिखाएगा विकेटकीपिंग का जलवा”
Kanpur । एशिया कप में ओमान की राष्ट्रीय टीम से विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शहर के विनायक शुक्ला खेल रहे हैं। श्याम नगर निवासी विनायक लंबे समय तक पीएसी मैदान में कोच लेख चंद्र के मार्गदर्शन में खेलकर इस मंच तक पहुंचे हैं। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के क्रिकेटर्स क्लब के विकेटकीपर बल्लेबाज विनायक आतिशी बल्लेबाजी और शानदार विकेट कीपिंग के लिए जाने जाते हैं।
कोच ने बताया कि विनायक लीग खेलने के लिए ओमान गए थे, जहां पर बेहतर प्रदर्शन के आधार पर उन्हें ओमान की राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया। इसी वर्ष ओमान टी-20 लीग में शहर के विनायक सर्वाधिक 452 रन नौ पारियों में बनाकर चर्चा में आए थे।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन डा. संजय कपूर ने कहा कि विनायक जैसे कई उभरते हुए खिलाड़ी वैश्विक क्रिकेट में खुद को साबित कर रहे हैं। केसीए की नर्सरी का होनहार आज ओमान की शान बना हुआ है।