Kanpur । उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के गुरुवार को वार्षिक आम सभा (एजीएम) में हुए चुनाव में कानपुर का पूरी तरह दबदबा दिखा। मुख्य कार्यकारणी के पांच पदों में तीन के अलावा यूपी टी-20 लीग चेयरमैन समेत लगभग सभी मुख्य जगहों पर कानपुर के पदाधिकारियों का बोलबाला रहा।
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला समेत शहर के 20 लोग यूपीसीए की नई टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए जो पूरे प्रदेश में सबसे अधिक संख्याबल भी रही। हालांकि आलाधिकारियों द्वारा बनायी गयी कुल 24 समितियों में यूपीसीए के लगभग सभी जिलों के पदाधिकारियों को मौका मिला है जिससे कोई भेद-भाव न हो सके।
एजीएम के दौरान भी राजीव शुक्ला ने भरे मंच से कहा कि यदि किसी को मौका नहीं मिल पाया है तो वह निराश न हो। समितियों में फेरबदल होता रहता है। इसके अलावा यदि कोई गुस्सा भी है तो वह मुझसे भले हो जाये लेकिन समिति में शामिल लोगों से नहीं।
होटल लैंडमार्क में आयोजित हुई यूपीसीए की नई कार्यकारणी में कानपुर से अध्यक्ष डा. निधिपति सिंघानिया, सचिव प्रेम मनोहर गुप्ता, कोषाध्यक्ष सचिन आनंद शुक्ला अगले तीन साल तक प्रदेश के खेल को संचालित करेंगे। यह तीनों मुख्य पदाधिकारी यूपीसीए की कई प्रमुख समितियों में भी शामिल हैं।
वहीं यूपी टी-20 लीग को देश की सबसे बड़ी लीग बनाने का संकल्प नए चेयरमैन डा. संजय कपूर ने पद संभालते ही ले लिया है। यूपीसीए के माग्रदर्शक व बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसदी क्षेत्र वाराणसी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की कमेटी सहित अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजन समिति के प्रमुख हैं। यूपीसीए को चमकाने के लिए माधव सिंघानिया ने मार्केटिंग कमेटी की जिम्मेदारी खुद संभाली है।
इसके अलावा अहमद अली खान तालिब क्रिकेट डवलेपमेंट व मीडिया कमेटी, अंतरराष्ट्रीयय मैच आयोजन समिति, एपी सिंह क्रिकेट डवलेपमेंट कमेटी, नीतू डेविड महिला क्रिकेट गवर्निगं काउंसिल, यूपीसीए सीईओ अंकित चटर्जी मार्केटिंग कमेटी और वाराणसी स्टेडियम कमेटी, कन्हैया लाल तेजवानी गौरहरि सिंघानिया एकेडमी कमेटी, राहुल सप्रूटूर एंड फिक्स्चर कमेटी तथा गौरहरि सिंघानिया एकेडमी कमेटी, संजय अग्रवाल पिच एंड ग्राउंड कमेटी, नोडल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव गाजियाबाद स्टेडियम कमेटी, शशिकांत खाण्डेकर सीनियर टूर्नामेंट कमेटी, अरविंद सोलंकी जूनियर पुरुष चयन समिति, सीमा सिन्हा महिला चयन समिति, गोपाल शर्मा क्रिकेट टेलेंट कमेटी चेयरमैन, कपिल पाण्डेय क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी, मंजू शर्मा क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी में शामिल हैं।
—


