आदित्य राज और कात्यायनी मिश्रा को दोहरा खिताब
Kanpur । कानपुर ओलंपिक संघ के तत्वावधान में यूथ ओलंपिक गेम्स-2025 सीजन-3 में टेबल टेनिस की प्रतियोगिता शुक्रवार को हुई। कौशलपुरी स्थित श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर में हुई प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 60 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर ने ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी जीती।जिसमें आदित्य राज और कात्यायनी मिश्रा ने दोहरा खिताब हासिल किया।

टीम इवेंट के परिणाम–बालक वर्ग में सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर प्रथम, सनातन धर्म प्राइमरी स्कूल द्वितीय और दून इंटरनेशनल और एस्कॉर्ट वर्ल्ड स्कूल तृतीय रहे।
बालिका वर्ग में सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर प्रथम, दून इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय रहा।
सिंगल्स बालक वर्ग में सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर के आदित्य राज ने पार्थ सारथी राय को 11-9, 13-11, 11-8 से हराकर प्रथम स्थान पाया। तो बालिका वर्ग में सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर की कात्यायनी मिश्रा ने नाविका वाजपेई को 11-7, 11-8, 11-6 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।