Kanpur। कानपुर यूथ ओलंपिक 2025 के सीजन-3 में मंगलवार को दो प्रमुख प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें शहर भर के स्कूल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पहली प्रतियोगिता एलेन हाउस पब्लिक स्कूल में शतरंज की और दूसरी प्रतियोगिता मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म इंटर कॉलेज में वेटलिफ्टिंग का आयोजन किया गया।

शतरंज प्रतियोगिता के बालक वर्ग में केडीएमए इंटरनेशनल स्कूल की टीम विजेता बनी। दूसरे स्थान पर पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय और तीसरे स्थान पर नर्चर इंटरनेशनल स्कूल कल्याणपुर की टीम रही। बालिका वर्ग में डीपीएस आजाद नगर की टीम चैम्पियन रही।

दूसरे स्थान पर द चिंटल्स स्कूल कल्याणपुर और तीसरे स्थान पर पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय की टीम रही। विजेता टीम को एलेन हाउस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. शबाना अरोड़ा, कानपुर ओलंपिक संघ के सचिव डॉ. आदित्य रजत दीक्षित, विनय अवस्थी, सौरव गौर,साधना मिश्रा, अनुज चौहान ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में यशवंत श्रीवास्तव, मुकेश साहू, जितेंद्र सिंह, सुनील कुमार, नवीन विश्वकर्मा, अर्पित तिवारी, तुषार अग्रवाल, शिवम कश्यप उपस्थित रहे।

वहीं, वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के 55 किलो भारवर्ग में केवी आईआईटी के तेजस शर्मा प्रथम, एसपी स्कूल के शिवांश गौतम द्वितीय व डीपीएस आजाद नगर के उत्कर्ष पांडेय तृतीय स्थान पर रहे। 61 किलो भारवर्ग में एसपी स्कूल के वैभव पाल विजेता बने। बीएनएसडी इंटर कॉलेज के उत्कर्ष सोनकर द्वितीय व एसपी स्कूल के प्रतीक सचान तृतीय स्थान पर रहे।
67 किलो भारवर्ग में एसएमएल स्कूल के अमन प्रथम, एमएमआई कॉलेज के देव प्रताप द्वितीय व एसपी स्कूल के रचित यादव तृतीय स्थान पर रहे। 76 किलो से अधिक भारवर्ग में एसपी स्कूल के रजत यादव विजेता बने।
दूसरे स्थान पर एसएल स्कूल के हर्षित वर्मा और तीसरे स्थान पर एस पब्लिक स्कूल के धीरू सिंह परिहार रहे। बालिका वर्ग में मोतीलाल खेड़िया स्कूल की गौरी कश्यप विजेता बनी। दूसरे स्थान पर मोती लाल खेड़िया स्कूल की तृषा सिंह और तीसरे स्थान पर एमएल स्कूल की शिवानी निषाद रही।
मोती लाल खेड़िया स्कूल की प्रधानाचार्या सुमन चंदोला, डॉ. रजत आदित्य दीक्षित, कौशलेंद्र सिंह, वैभव गौड़ ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में सर्वेंद्र यादव, कुलदीप शर्मा, ओम प्रकाश वासुदेव उपस्थित रहे।