Kanpur । उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 31 अक्तूबर से 1 नवम्बर तक लखनऊ में होगी। इसके लिए कानपुर पावरलिफ्टिंग टीम का चयन रविवार को श्यामनगर स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल में हुआ।चयन सबजूनियर, जूनियर, सीनियर और मास्टर वर्ग में पुरुष और महिला खिलाड़ियों के लिए
किया गया।

चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं -सबजूनियर वर्ग में आयुष पांडे, कार्तिकेय शर्मा, युवराज पोरवाल, मो. दानिश खान, समर्थ गुप्ता, विराज शुक्ला, ऋषभ अवस्थी, मयंक गुप्ता, श्रेयांश सिंह।
जूनियर वर्ग में रितिकजायसवाल, तनवीर खान, एजाज खान, सुभांश दीक्षित, आलोक गुप्ता, अभिषेक राजपूत, अक्षत शर्मा।सीनियर वर्ग में अतुल कश्यप, विकास सविता, प्रभजोत सिंह, अभिषेक कटियार, रौनक
भाटिया। मास्टर वर्ग में योगेश गुप्ता। महिला वर्ग में आयुषी यादव, जिया सिंह को चुना गया।
इससे पहले चयन ट्रायल का उद्घाटन स्कूल के प्रबंधक अक्षत शर्मा ने फीता काटकर किया।ट्रायल का संचालन पावरलिफ्टिंग संघ कानपुर के महासचिव संदीप निगम ने किया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष राजेश पाल, आभा शर्मा, मो. अशरफ, मृदुला अग्रवाल, गुरुबीर सिंह,सतेन्द्र शर्मा तथा सचिव संदीप निगम मौजूद रहे।