Kanpur । शिवाजी इंटर कॉलेज में शनिवार को डार्ट खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें प्रतियोगिता के आधार पर विजेता हुए खिलाड़ियों का चयन कानपुर टीम के लिए किया गया। चयनित खिलाड़ी मथुरा में 1 जून से होने वाली 9वीं उत्तर प्रदेश डार्ट प्रतियाेगिता में अपना प्रदर्शन करेंगे।

चयनित खिलाड़ी—अंडर-14 आयु वर्ग में ज्ञानवी सोनी, एंजेल गुप्ता, यथार्थ मेहरोत्रा, शवी शुक्ला, वैष्णवी शुक्ला, देव सचान, शौर्य सिंह हैं। अंडर-18 आयु वर्ग में मुक्ता गुप्ता, काजल राजपूत, अडीबा, शिवा सिंह, शन्जे अहमद, हिमांक, जीत हैं। सीनियर वर्ग में शैलेश कुमार, अक्षय, आयुष सिंह, आर्यन साहू, प्रियम कुमार, नमन हैं।
वेटरन वर्ग में जमीर अहमद शामिल हैं। इस मौके पर शिवाजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के प्रमुख अतुल सचान, रोशनी कटियार, उत्तर प्रदेश डार्ट संघ के सचिव अमन सचान, अक्षय त्रिवेदी आदि ने चयनित खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।