Kanpur। खेल निदेशालय उप्र की ओर से 25 से 27 दिसंबर तक जौनपुर में राज्य स्तरीय महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता होगी। इसके लिए कानपुर टीम का चयन ट्रायल के आधार पर गुरुवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुआ। यह चयन क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद की देखरेख में हुआ।
चयनित खिलाड़ियों के नाम:::निकिता सिंह, कशिश सिंह, हर्षिता बाजपेई, शिवानी जायसवाल, काजल राजपूत,
सोनाक्षी, ऐंजल, शिवानी कुुमारी, शुभी पाल, आरुषी संखवार, वंशिका शुक्ला, अदीबा शामिल रहीं।


