Kanpur। लखनऊ स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता होगी। इसमें
कानपुर टीम भी हिस्सा लेगी। इसके लिए कानपुर टीम का चयन सोमवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में जिला और मंडल स्तरीय ट्रायल के आधार पर किया गया। प्रतियोगिता के आधार पर खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया।
चयनित खिलाड़ी–महिला वर्ग में 44किग्रा. वर्ग में मिलन, 48किग्रा. में अंजना बाजपेई, 52 किग्रा. वर्ग में
सोनाली भारद्वाज, 57किग्रा. वर्ग में श्रेष्ठा गौर, 63किग्रा. वर्ग में रेनू यादव, 70 किग्रा. वर्ग में मधु भारद्वाज, 78किग्रा. वर्ग में आराध्या सिंह को चुना गया है।
पुरुष वर्ग के 55 किग्रा. वर्ग में सौरभ शर्मा, 60किग्रा. वर्ग में निखिल भारद्वाज,66किग्रा. वर्ग में सूर्यांश सिंह, 73 किग्रा. वर्ग में अनुराग त्रिपाठी, 100किग्रा. वर्ग में
सचिन यादव, -100किग्रा. वर्ग में आर्यन राजावत को चुना गया, तो टीम मैनेजर उदय राज सिंह होंगे।
इस मौके पर कानपुर जिला जूडो संघ के सचिव दिलशाद सिद्दीकी, ग्रीनपार्क जूडो कोच उदय राज सिंह, जूडो निर्णायक के रूप में राजेश भारद्वाज व रवि कुमार मौर्य शामिल रहे।


