Kanpur। खेल निदेशालय उप्र की ओर से राज्य स्तरीय सबजूनियर कुश्ती प्रतियोगिता 25 से 27 दिसंबर तक मऊ स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी। इसमें कानपुर टीम भी हिस्सा लेगी, इसके लिए टीम का जिला व मंडल स्तरीय ट्रायल होने के बाद बुधवार को कानपुर टीम की घोषणा हुई। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद ने दी।
चयनित कुश्ती टीम:::
स्वाती, पायल यादव, अर्पिता, रोशनी, मार्या मौर्या, गौरी यादव, आयुषी वर्मा, किरन, पायल यादव, अनीता चौधरी शामिल हैं, जबकि टीम मैनेजर के रूप में रामसजन यादव हैं।


