गोरखपुर में प्राइजमनी कुश्ती प्रतियोगिता 28 जुलाई से होगी प्रारंभ
Kanpur ।गोरखपुर में राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष प्राइजमनी कुश्ती प्रतियोगिता 28 से 29 जुलाई को होगी। इसके लिए कानपुर की कुश्ती टीम की घोषणा बुधवार को हुई।यह जानकारी उपक्रीड़ाधिकारी ग्रीनपार्क अमित पाल ने दी। चयनित कानपुर की टीम-अवनीश यादव, मोनू, अनीस कुमार, अकुल दुबे, जाहिद हाशमी, अश्विनी यादव, शिवचंद्र यादव, प्रदीप सिंह, शिवधर यादव शामिल हैं। तो कोच व टीम मैनेजर रामसजन यादव हैं।