Kanpur । खेल निदेशालय उप्र की राज्य स्तरीय समन्वय सीनियर महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता पांच से आठ अक्तूबर को मेरठ स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी। इसमें कानपुर टीम भी हिस्सा लेगी। इसके लिए टीम का चयन जिला और मंडल स्तर के ट्रायल के आधार पर किया गया। चयनित टीम की घोषणा शनिवार को
क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद ने दी।
चयनित कानपुर टीम–सृष्टि यादव, शिवानी शर्मा, अवन्तिका, अनन्या शुक्ला, अनन्या सिंह, मानसी, तनीषा निगम, दीक्षा द्विवेदी, गार्गी शुक्ला, वैष्णवी सिंह परिहार,
लवी सिंह, साक्षी को चुना गया है।