Kanpur। राज्य स्तरीय समन्वय सीनियर महिला कुश्ती प्रतियोगिता 13 से 15 नवंबर तक मथुरा के स्व.
मोहन पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी। इसके लिए ट्रायल के बाद कानपुर टीम की घोषणा मंगलवार को हुई। यह जानकारी ग्रीनपार्क के उपक्रीड़ाधिकारी अमित पाल ने दी।

चयनित कुश्ती टीम—शालू पाल, कुमारी माया, आरती निषाद, गौरी यादव, मोनिका यादव, किरन सिंह, रचना मौर्या, जोया सिंह, अनीता चौधरी, दिव्यांका यादव को चुना गया है। तो अभय कुमार सिंह को टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है।


