Kanpur । खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से प्रदेश स्तरीय समन्वय सबजूनियर बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता 25 से 27 अगस्त तक मथुरा स्थित स्टेडियम में होगी। इसमें कानपुर टीम भी हिस्सा लेगी, इसके लिए टीम का चयन 14 अगस्त को ट्रायल के आधार पर किया गया। इस ट्रायल के आधार पर चयनित टीम की घोषणा बुधवार को हुई।
यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद ने दी।
चयनित बास्केटबॉल टीम—दिव्या यादव, समृद्धि शुक्ला, वान्या वर्मा, दिव्या जायसवाल, साक्षी साहू, नायशा गुप्ता, आराध्या अग्रवाल, प्रोमिता, तृषा गुप्ता, नव्या साहू शामिल हैं।