Wednesday, January 7, 2026
HomeखेलKanpur : कानपुर सुपर प्रीमियर लीग: कलावती सुपर किंग्स और पटेल प्रापर्टीज...

Kanpur : कानपुर सुपर प्रीमियर लीग: कलावती सुपर किंग्स और पटेल प्रापर्टीज ने जीते रोमांचक मुकाबले

Kanpur । कानपुर सुपर प्रीमियर लीग में सोमवार को पहले मैच में कलावती सुपर किंग्स ने कानपुर ब्लैक
पैंथर्स को 24 रन से मात दी। दूसरे मैच में पटेल प्रापर्टीज ने जेहरा फिजियो इलेवन को 10 विकेट से हराया। अपोलो क्रिकेट मैदान पर खेले गए पहले मैच में कलावती सुपर किंग्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 145 रन बनाए।

टीम से सौरभ सिंह ने 54 रन, मनीष अ​ग्निहोत्री ने 15 रन बनाए, तो गेंदबाजी में दे​ऋ​षि बाजपेई ने तीन, ​शिबू खान व वैभव चौहान ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में कानपुर ब्लैक पैथर्स की पूरी टीम 17.5 ओवर में 121 रन पर सिमट गई। टीम से देऋ​षि ने सर्वा​धिक 35 रन बनाए, तो गेंदबाजी में सौरभ पाठक ने चार, मनीष अ​ग्निहोत्री ने तीन विकेट चटकाए। प्लेयर ऑफ द मैच सौरभ पाठक को चुना गया।

 

दूसरे मैच में जेहरा फिजियो इलेवन की पूरी टीम 8.4 ओवर में मात्र 45 रन पर ढ़ेर हो गई। टीम से डॉ. जीशान अली ने सर्वा​धिक 18 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शैलेंद्र शुक्ला ने चार, विकास व अ​भिषेक ने तीन-तीन
विकेट अपने नाम किए। जवाब में पटेल प्रापर्टीज की टीम ने 3.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 46 रन बनाकर मैच जीता। जीत में गोपाल सिंह ने 28 व मनीष गौर ने 17 रन बनाए। प्लेयर ऑफ द मैच का ​खिताब शैलेंद्र शुक्ला को चुना गया।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...