Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित संडे लीग के अंतर्गत रविवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में दिनेश चौरसिया के शतकीय प्रदर्शन की बदौलत कलावती सुपर किंग्स ने पटेल प्रॉपर्टीज को 5 विकेट से पराजित किया, जबकि दूसरे मुकाबले में क्रेजी रेंजर्स ने मेटाडोर फोर्स एकादश को 4 विकेट से हराया।

कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में पटेल प्रॉपर्टीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवरों में 8 विकेट पर 228 रन बनाए। टीम की ओर से मनीष गौड़ और ओम मिश्रा ने 39-39 रन, ध्रुव शुक्ला ने 31 तथा मोहम्मद जावेद ने 29 रन बनाए। गेंदबाजी में गुरुगीत सिंह ने 49 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि दिनेश चौरसिया और राहुल को एक-एक सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कलावती सुपर किंग्स ने 28 ओवरों में 5 विकेट पर 231 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम की जीत के नायक रहे दिनेश चौरसिया, जिन्होंने शानदार 110 रनों की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा अंकुल चौधरी ने 45 और सौरव पाठक ने 23 रन बनाए। पटेल प्रॉपर्टीज की ओर से मोहम्मद सैफ ने 45 रन देकर 2 विकेट झटके।
मैन ऑफ द मैच: दिनेश चौरसिया (कलावती सुपर किंग्स) दूसरा मुकाबला सत्र मैदान पर खेला गया, जहां मेटाडोर फोर्स एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवरों में 1 विकेट पर 196 रन बनाए। शांतनु ने 57 और संतोष ने 53 रनों की उपयोगी पारी खेली। गेंदबाजी में रवि सोनकर ने 37 रन देकर 4 विकेट, मोहिब ने 2 और भरत पांडे ने 2 विकेट लिए।
जवाब में क्रेजी रेंजर्स ने 28.1 ओवरों में 6 विकेट पर 199 रन बनाकर मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया। टीम की ओर से मोहिब ने 59, आयुष पाठक ने 50, रवि सोनकर ने 38 और आयुष शुक्ला ने 22 रन बनाए। मेटाडोर की ओर से रितेश गुप्ता ने 38 रन देकर 3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच: रवि सोनकर (केजी रेजेंसी)


