Kanpur ।कानपुर सुपर प्रीमियर लीग सीजन-17 कार्पोरेट कप में तीन मुकाबले खेले गए। एचएएल मैदान पर पहले मैच में कानपुर स्ट्राइकर्स ने 24.1 ओवर में 155 रन बनाए। इसमें अमित शुक्ला ने सर्वाधिक 30 रन बनाए, तो गेंदबाजी में प्रखर, रामप्रकाश, नीरज व अंकित ने दो-दो विकेट मिले।
जवाब में कानपुर शमशेर की पूरी टीम 15.5 ओवर में 83 रन पर सिमट गई। इसमें सूरज सिंह ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अजय व आकाश ने तीन-तीन, शुभांग ने दो को आउट किया। कानपुर स्ट्राइकर्स ने 72 रन से जीत दर्ज की, प्लेयर ऑफ द मैच आकाश को चुना गया। एसटीआई बंथर मैदान पर दूसरे मैच में कैरेबियन ब्लूस ने 25 ओवर में नौ विकेट पर 198 रन बनाए।
इसमें दिव्यांश ने 77 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अरुण तिवारी व अभय ने दो-दो को आउट किया। जवाब में जेहरा इलेवन ने 24.5 ओवर में छह विकेट पर 201 रन बनाकर मैच चार विकेट से जीता। जीत में सैयद अर्श अब्बास ने 48 रन बनाए,तो गेंदबाजी में वैभव, दिव्यांश, अर्चित व डी बाजपेई ने एक-एक को आउट किया।
प्लेयर ऑफ द मैच अभय बने। चंद्रा क्रिकेट एकेडमी मैदान पर तीसरे मैच में सुविधा ट्रेवेर्ल्स ने 25 ओवर में सात विकेट पर 139 रन बनाए। इसमें बंटी ने 50 रन बनाए, तो गेंदबाजी में सर्वेश दीक्षित, अंकित राय ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में कानपुर क्रिकेटर्स ने 17.5 ओवर में पांच विकेट पर 143 रन बनाकर मैच पांच विकेट से जीता। जीत में राहुल तिवारी ने 81 रन की पारी खेली, उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।