Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की केडीएमए क्रिकेट लीग में शुक्रवार को एक मैच खेला गया। इसमें कानपुर साउथ ने ओलम्पिक रजि. को नौ विकेट से पराजित किया।किदवईनगर स्थित कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए मैच में ओलम्पिक रजि. ने 35 ओवर में पांच विकेट पर 228 रन बनाए।
इसमें शुभम चौहान ने 59 रन, भव्य तिवारी ने 44 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में आशुतोष पांडेय ने दो, त्रिशाल त्रिवेदी व एम अब्बास ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में कानपुर साउथ की टीम ने 27.1 ओवर में एक विकेट पर 230 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में सागर शर्मा ने 72 गेंदों पर नौ छक्कों और 11 चौकों की मदद से 122 रन की शतकीय पारी खेली व अमन यादव ने 58 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शुभम ने एक को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच सागर शर्मा को चुना गया। यह जानकारी केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।