Kanpur ।कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) से आबद्ध कानपुर क्रिकेटर्स की ओर से आठवीं पं. दिनेश मिश्रा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ बुधवार को हुआ। जिसमें पहले क्वार्टर फाइनल मैच में कानपुर साउथ ने ओलम्पिक रजिस्ट्रर्ड को दस विकेट से पराजित किया।
दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में डायमंड क्लब ने कानपुर क्रिकेटर्स को रोमांचक मैच में एक विकेट से मात दी। दोनों विजेता टीमों ने जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।किदवईनगर स्थित कानपुर साउथ मैदान पर पहले मैच में ओलम्पिक रजिस्ट्रर्ड ने 19.3 ओवर में पूरी टीम 111 रन पर ढ़ेर हो गई।
अमन ने सर्वाधिक 23 रन बनाए, तो गेंदबाजी में एम अब्बास व आयुष ने तीन-तीन को आउट किया। जवाब में कानपुर साउथ ने 16.1 ओवर में बिना किसी विकेट के 116 रन बनाकर मैच जीता। जीत में प्रणव बोरा ने 55 और आयुष ने 53 रन की पारियां खेली। प्लेयर ऑफ द मैच आयुष को 53 रन व 1 विकेट लेने के लिए चुना गया।
दूसरे मैच में किदवईनगर स्थित कानपुर साउथ मैदान पर कानपुर क्रिकेटर्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 175 रन बनाए। इसमें समन्वय दीक्षित ने 95 रन व प्रशांत अवस्थी ने 35 रन बनाए, तो गेंदबाजी में सुब्रत तिवारी ने दो, संदीप, नागेंद्र, एकलव्य ने एक-एक विकेट झटका। जवाब में डायमंड क्लब की टीम ने 19.5 ओवर में नौ विकेट पर 179 रन बनाकर रोमांचक मैच में जीत दर्ज की। जीत में एसपी तिवारी ने 60, अर्जुन दुबे ने 43 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में शशांक अवस्थी ने तीन को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच सुब्रत तिवारी को चुना गया। इससे पहले मुख्य अतिथि एसएन सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस मौके पर नीलमणि, संजय दीक्षित, सुशील त्रिपाठी, विनोद द्विवेदी आदि मौजूद रहे।