Kanpur । बेसिक शिक्षा विभाग के कल्याणपुर ब्लॉक स्थित यूपीएस गंभीरपुर की प्रधानाध्यापिका रेनू वर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन किया है। पर्यावरण शिक्षण केन्द्र (सी.ई.ई.) द्वारा विप्रो के सहयोग से वर्ष 2013 से संचालित अर्थियन कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें पर्यावरण मित्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
रेनू वर्मा ने जल सस्टेनेबिलिटी विषय पर विद्यालय के पाँच छात्रों की टीम बनाकर कार्य किया। टीम ने जल संरक्षण, उपयोग एवं पुनर्चक्रण से संबंधित विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया, जिसके प्रभावी परिणामों को देखते हुए उनकी कार्ययोजना क्षेत्रीय स्तर पर चयनित की गई।
उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उन्हें मनाली में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में देश भर से आए सैकड़ों शिक्षकों में से केवल 50 शिक्षकों को यह उपलब्धि हासिल हुई।सम्मान प्राप्त करने के बाद रेनू वर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण कोई अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली बननी चाहिए। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपनी टीम और विद्यालय परिवार को समर्पित किया। उनकी इस उपलब्धि से विद्यालय में खुशी की लहर है तथा छात्रों में भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर नई प्रेरणा का संचार हुआ है।


