Kanpur ।अप्रैल के अंतिम सप्ताह में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कानपुर में होगी। इसके लिए कानपुर मंडलीय टीम की घोषणा मंगलवार को हुई। इस टीम का चयन 22 से 23 मार्च तक विष्णपुरी स्थित सेठ मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म स्कूल में हुई मंडलीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप (पुरुष-महिला) वर्ग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के आधार पर हुई है।
चयनित टीम—पावरलिफ्टिंग पुरुष वर्ग में विशेष सिंह, अशोक मौर्य, वीरेंद्र, ऋतिक जायसवाल, आदित्य सिंह, दिव्य कटियार, मयंक कुमार, मो.अब्दुल्ला मुशीर, अभिषेक कटियार, दिनेश सिंह, मनोज कुमार, अभिषेक राजपूत, अमित कुमार बाजपेई, तैयब खान, रवि गुप्ता, आदित्य सिंह, कपिल गुप्ता, सुशील यादव, मनोज कुमार सैनी, सम्राट शुक्ला शामिल हैं।
महिला वर्ग पावरलिफ्टिंग में श्रेया गौर, नैंसी कटियार, सृष्टि यादव, मनीषा कटियार, शर्मिला सिंह, सिमरन, रिया सिंह, शिवानी वर्मा, मधु, अनामिका महेश्वरी, वान्या चतुर्वेदी, अंजली मिश्रा, देवांजना मिश्रा, सिमरन खूंटिया, आकांक्षा नंदन, आभा शर्मा, शिवानी सिंह, कशिश सिंह, शगुन यादव, पूजा देवी, लाभांशी सिंह, श्रुति वर्मा, सिया यादव शामिल हैं।
चयनित खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश पावरलिफि्टंग एसोसिएशन के सचिव राहुल शुक्ला, कानपुर पावरलिफि्टंग एसोसिएशन के सचिव सौरभ गौर, राजेश दीक्षित, नीरज कुमार, मनीष मिश्रा, अनिल कुशवाहा आदि ने शुभकामनाएं और बधाई दी।

