Monday, August 4, 2025
HomeखेलKanpur : कानपुर मंडलीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का भव्य आगाज, पहले दिन डीपीएस...

Kanpur : कानपुर मंडलीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का भव्य आगाज, पहले दिन डीपीएस कल्याणपुर का जलवा

Kanpur । कानपुर पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में दो दिवसीय कानपुर मंडलीय पावरलिफ्टिंग, ओपन बेंच प्रैस और प्रथम इंटर स्कूल बैंच प्रेस चैंपियनशिप शनिवार को प्रारंभ हुई। नवाबगंज स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय स्कूल में हुई चैंपियनशिप में 430 खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्गों में प्रतिभाग किया।
#kanpur
पहले दिन डीपीएस कल्याणपुर ने सबसे अधिक सात पदक पर स्थान बनाकर प्रथम स्थान पर है, जबकि ऑक्सफोर्ड स्कूल पांच पदक लेकर दूसरे स्थान पर बना हुआ है।चैंपियनशिप का उद्घाटन पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश राम त्रिपाठी, वीएसएसडी कॉलेज के पूर्व विभागाध्यक्ष आनंद बिहारी श्रीवास्तव, सेठ मोतीलाल खेड़िया विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन चंदोला ने फीता काटकर किया।
#kanpur
चैंपियनशिप के परिणाम के आधार पर उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग टीम का चयन किया जाएगा। इस मौके पर कानपुर पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव सौरभ गौर, राजेश दीक्षित, नीरज कुमार, फिजियो अभिषेक बाजपेई, अनिल कुशवाहा समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।
पहले दिन के परिणाम–इंटर स्कूल बेंच प्रेस बालक 53 किग्रा. वर्ग में सेठ मोतीलाल खेड़िया स्कूल के प्रांशु पाठक प्रथम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्कूल के ईशान शुक्ला द्वितीय और ऑक्सफोर्ड मॉडर्न स्कूल के अर्पित पांडे तृतीय रहे। 59 किग्रा. वर्ग में ऑक्सफोर्ड स्कूल के दानिश खान प्रथम, आशा पब्लिक स्कूल के एस. अभिषेक द्वितीय, गौरव स्पोर्ट्स अकेडमी के आदेश त्रिपाठी तृतीय रहे।
66 किग्रा. वर्ग में ऑक्सफोर्ड स्कूल के तनवीर खान प्रथम, डीपीएस कल्याणपुर के शौर्य वर्मा द्वितीय और दून इंटरनेशनल के अर्जुन वाजपेई तृतीय रहे। 74 किग्रा. वर्ग में डीपीएस कल्याणपुर के प्राजंल मिश्रा प्रथम, वुडवाइन स्कूल के आदर्श गौतम द्वितीय और दून इंटरनेशनल के मानव शर्मा तृतीय रहे।
83 किग्रा. में डीपीएस कल्याणपुर के आदित्य अग्रवाल प्रथम, डीपीएस कल्याणपुर के आदित्य मिश्रा द्वितीय और डीपीएस बर्रा के अरनव जायसवाल तृतीय रहे। 93 किग्रा. में डीपीएस कल्याणपुर के साहिल विज प्रथम, स्वराज इंडिया के अक्षत गौतम द्वितीय और दीनदयाल स्कूल के शिवांश अवस्थी तृतीय रहे।
105 किग्रा. में सरस्वती विद्यालय इंटर कॉलेज के आदि वर्मा प्रथम, स्कॉट वर्ल्ड स्कूल के अविरल चतुर्वेदी द्वितीय और ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल के अब्दुल सनी तृतीय रहे। 120 किग्रा. वर्ग में ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल के श्रेयांश सिंह प्रथम, डीपीएस कल्याणपुर के आयुष्मान द्वितीय रहे। 120प्लस किग्रा. वर्ग में जय श्रीवास्तव डीपीएस कल्याणपुर ने प्रथम हासिल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...