Kanpur । खेल विभाग की ओर से पं. दीनदयाल उपाध्याय राज्य स्तरीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल मैच खेला गया। जिसमें कानपुर टीम ने प्रयागराज को आठ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
आजगढ़ स्थित सुखदेव पहलवान स्टेडियम में खेले गए मैच में प्रयागराज की पूरी टीम 19.1 ओवर
में 111 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से दिव्यांशु यादव ने 27, आदित्य वर्मा ने 25 व सत्यम यादव ने 19 रन बनाए, तो गेंदबाजी में कानपुर की ओर से प्रांजुल देव ने 11 रन देकर चार विकेट, उत्कर्ष तिवारी-उत्कर्ष सिंह ने दो-दो, प्रशांत व दिव्यांशु पांडे ने एक-एक विकेट
अपने नाम किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर की टीम ने मात्र 12.4 ओवर में दो विकेट पर 114 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। जीत में वंश निगम ने 34, उत्कर्ष तिवारी ने 33,
तनिश राठौर ने 31 रन की पारियां खेली, तो गेंदबाजी में प्रयागराज की ओर से कृष्णा सोनकर और राहुल ने एक-एक विकेट चटकाया।
प्लेयर ऑफ द मैच प्रांजुल देव को चार विकेट लेने के लिए चुना गया। अब कानपुर का सेमीफाइनल मैच शनिवार को मेजबान आजमगढ़ से होगा। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अमित पाल ने दी।