Kanpur । पीलीभीत में हो रही सब जूनियर स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में कानपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ को 2–0 से मात दी। कानपुर की जीत के नायक रहे पीयूष कन्नौजिया,जिन्होंने दोनों गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई

मैच के पहले हॉफ में दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। लखनऊ ने कई आक्रामक प्रयास किए, लेकिन कानपुर के गोलकीपर वैभव तिवारी ने बेहतरीन बचाव करते हुए गोल होने से रोका। हॉफ टाइम तक स्कोर 0–0 की बराबरी पर रहा। दूसरे हॉफ में उपकप्तान नवजोत सिंह ने आक्रामक खेल दिखाया।
उनके एक जोरदार शॉट के रिबाउंड पर पीयूष ने गोल कर कानपुर को बढ़त दिला दी। मैच के अंतिम क्षणों में नवजोत पर हुए फाउल के चलते कानपुर को पेनल्टी मिली, जिसे पीयूष ने आसानी से गोल में बदल दिया। इस तरह कानपुर ने मुकाबला 2–0 से अपने नाम किया।


