Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में केडीएमए क्रिकेट लीग में बुधवार को एक मैच खेला गया। इसमें कानपुर क्रिकेटर्स ने विनर्स क्लब को 60 रन से पराजित किया।किदवईनगर स्थित कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए मैच में कानपुर क्रिकेटर्स ने 35 ओवर में नौ विकेट पर 208 रन बनाए।
इसमें समन्वय दीक्षित ने 52, शिवम कुमार ने 44 व आकाश त्रिवेदी ने 35 रन की पारियां खेली, तो गेंदबाजी में रिषभ यादव, आदित्य दीक्षित, अभिषेक यादव, प्रियांशु रावत ने दो-दो को आउट किया। जवाब में विनर्स क्लब की पूरी टीम 26.4 ओवर में 148 रन पर ऑलआउट हो गई।
इसमें सूरज त्रिपाठी ने 28, प्रियांशु रावत ने 27 रन बनाए, तो गेंदबाजी में प्रशांत अवस्थी ने चार व रवि सोनकर ने तीन को आउट किया।