Kanpur । बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शराब माफियाओं की साज़िश पर जीआरपी और आरपीएफ ने तगड़ा वार किया है। बुधवार को संयुक्त अभियान के दौरान सेंट्रल स्टेशन के हैरिसगंज पुल के नीचे से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई।
रेलवे जनपद अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सतर्क के तहत स्टेशन और आसपास सक्रियता तेज कर दी गई है। अभियान के दौरान पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर निवासी किशोर शाह को दबोचा।
उसके कब्जे से 60 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह कानपुर से सस्ती दर पर शराब खरीदकर ट्रेनों के जरिए बिहार पहुंचाता और वहां ऊंचे दामों पर बेचता है।
पुलिस का मानना है कि चुनावी माहौल में शराब की मांग बढ़ने पर तस्कर धड़ल्ले से सप्लाई चेन चलाना चाहते हैं, लेकिन ऑपरेशन सतर्क में उनकी कोशिशें नाकाम हो रही हैं।