गोरखपुर ,बरेली ,वाराणसी,लखनऊ,सहारनपुर, ने की जीत दर्ज
Kanpur ।खेल निदेशालय व उप्र बॉस्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में ग्रीनपार्क स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर महिला बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता हुई। दूसरे दिन बुधवार को प्रतियोगिता में सात मुकाबले खेले गए।
पहले मैच में बरेली मंडल ने चित्रकूट को 59-0 से करारी शिख्स्त दी, जीत में प्रिया ने 11 अंक किए। दूसरे मैच में वाराणसी ने सहारनपुर को 37-2 से मात दी, जीत में तमन्ना ने 9 अंक किए। तीसरे मैच में लखनऊ ने मेरठ को 57-23 से पराजित किया। लखनऊ की जीत में डौली साहू ने 21 व सरिता ने 12 अंक किए।
चौथे मैच में कानपुर ने मिर्जापुर को 40-3 से मात दी। कानपुर की जीत में तनिषा ने 13 अंक व अवंतिका ने 10 अंक किए। पांचवें मैच में गोरखपुर ने प्रयागराज को 30-17 से मात दी, जीत में शैल्वी 13 अंक किए। छठवें मैच में सहारनपुर ने चित्रकूट को 8-2 से हराया, जीत में अंजली 4 अंक किए। सातवें मैच में बरेली ने वाराणसी को 25-9 से पराजित किया, जीत में स्नेहा सिंह 12 अंक किए।