Kanpur ।कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से प्रथम रागेन्द्र स्वरूप मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता
में रविवार को फाइनल मैच खेले गए।समापन समारोह में मुख्य अतिथि संदीप जैन, डॉ.आशीष अग्रवाल, विशिष्ट अतिथियों में कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह,महीप सक्सेना, हेमंत तिवारी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

इस मौके पर कार्यकारी सचिव सौरभ श्रीवास्तव, आशुतोष सत्यम झा,अंतरराष्ट्रीय निर्णायक व चीफ रेफरी रवि दीक्षित समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।कार्तिक शुक्ला ने तीन वर्गों में खिताब जीतकर प्रतियोगिता के स्टार खिलाड़ी बनने का गौरव प्राप्त किया। अंशिका गुप्ता व अदित्री कटियार ने दो-दो वर्गों में खिताब जीते व सिद्धि झा ने एक वर्ग में विजेता व दो वर्गों में उपविजेता बनीं।

फाइनल मुकाबलों के प्रमुख परिणाम : अंडर-17 मिक्स्ड डबल्स में श्रेयांशु रंजन-सिद्धि झा ने रामजी दुबे-मंशा श्रीवास्तव को 15-11,15-5 से हराया।
बालक अंडर-13 सिंगल्स में एस तनुष रेड्डी ने वत्सल शुक्ला को 15-8,15-10 से हराया। अंडर-13 युगल में रुषांक मेहरोत्रा-एस तनुष रेड्डी ने कौशल कुमार-सौर्यवर्धन गुप्ता को 15-5, 15-5 से मात दी। बालिका वर्ग अंडर-13 सिंगल्स में शिनाया श्रीवास्तव ने
अस्मिता सिंह को 15-3,15-3 से हराया।
बालक अंडर-15 सिंगल्स में कार्तिक शुक्ला ने पार्थ जौहरी को 15-1,15-5 को हराया। बालक अंडर-15 युगल में कार्तिक शुक्ला-शान सिंह ने हम्माद खान-नमन सोनकर को 15-4, 15-5 से पराजित किया। बालिका अंडर-15 सिंगल्स में अंशिका गुप्ता ने नीतिका भाटिया को 15-11,13-15, 15-13 से हराया।
बालिका अंडर-17 सिंगल्स में अदित्री कटियार ने सिद्धि झा को 15-7, 16-18, 15-13 से मात दी। बालकअंडर-17 युगल में अनिरुद्ध गौर-श्रेष्ठ शुक्ला ने हरकीरत सिंह-वेद हेमराजनी को 15-5, 15-7 से मात दी।


