Kanpur ।आर्यनगर स्थित गैंजेस क्लब कृष्ण गोपाल कपूर स्मारक अंतरराष्ट्रीय रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में सातवें राउंड के मैच हुए। इसमें मध्य प्रदेश के कमद मिश्रा सातवें राउंड के बाद 6.5 अंक के साथ टूर्नामेंट में एकल बढ़त बनाए हैं। जबकि, कानपुर, यूपी की तान्या वर्मा पांच अंक के साथ शीर्ष पांच में शामिल हैं। टूर्नामेंट में अब केवल दो राउंड बाकी हैं और 22 दिसंबर को खत्म होगा।
सातवें राउंड के बाद के परिणाम–
1- कमद मिश्रा (मध्य प्रदेश) ने स्थानीय खिलाड़ी ऋषभ निषाद (कानपुर, यूपी) को डच डिफेंस में हराकर 6.5 अंक के साथ टूर्नामेंट में एकल बढ़त बना ली।
2- नैतिक आर मेहता (गुजरात) और भारत कुमार रेड्डी पोलुरी (तेलंगाना) के बीच एडवांस फ्रेंच डिफेंस में मुकाबला हुआ। नैतिक ने एक जीत का मौका गंवा दिया और खेल ड्रॉ रहा। दोनों अब 6 अंक पर है।
3- अर्पण दास (पश्चिम बंगाल) ने शानदार इतालवी गेम खेलते हुए सुधांशु रंजन (बिहार) को हराया। अर्पण अब 6 अंकों पर हैं, जबकि सुधांशु 5.5 अंकों पर हैं।