Kanpur । कल्याणपुर प्रीमियर लीग (केपीएल)सीजन-3 के सेमीफाइनल मैच में कल्याणपुर सुपर स्ट्राइकर्स ने ट्रॉफी फाइटर को 11 रन से मात देकर फाइनल में जगह बनायी। दूसरे सेमीफाइनल मैच में स्पार्क कानपुर ने डीजेड स्पोर्ट्स को सात विकेट से हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया।
मंधना स्थित एफसीए मैदान पर कल्याणपुर सुपर स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 125 रन बनाए।इसमें अखंड त्रिपाठी ने 59 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में हर्ष गौतम ने चार और अनिकेत ने तीन को आउट किया। जवाब में ट्रॉफी फाइटर की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 114 रन ही बना सकी
इसमें सुशांत ने 40 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में आशुतोष सिंह, अंश शर्मा ने दो-दो, भूपेंद्र व अनंत ने एक-एक को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच में आशुतोष सिंह को चुना गया। मंधना स्थित एफसीए मैदान पर दूसरे मैच में डीजेड स्पोर्ट्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 114 रन बनाए। इसमें अमेंद्र ने 50 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में स्पर्श, प्रतीक ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में स्पार्क कानपुर ने 16.1 ओवर में तीन विकेट पर 118 रन बनाकर मैच जीता। जीत में स्वरित वर्मा ने 43 रन और स्पर्श ने 49 रन की नाबाद पारी खेली, तो गेंदबाजी में आकर्षक व नमन ने एक-एक को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच में स्पार्क को चुना गया।